Site icon One Hind News

Zomato share price: Zomato का शेयर चढ़ा 10% से भी ज्यादा, इन्वेस्टर्स हुए मालामाल

Spread some love by sharing this article

फूड डिलीवरी कंपनी ZOMATO द्वारा अपना पहला तिमाही लाभ दर्ज करने के एक दिन बाद आज शुरुआती कारोबार में ज़ोमैटो के शेयर की कीमत 12% बढ़ गई। Zomato का स्टॉक कल के बंद भाव ₹86.22 के मुकाबले आज ₹89 पर खुला। सुबह के कारोबार में Zomato के शेयर की कीमत बढ़कर ₹98.39 के उच्चतम स्तर – 12% की उछाल पर पहुंच गई। इस रिपोर्ट को लिखे जाने तक ज़ोमैटो के शेयर ₹10 या 11.61% ऊपर ₹ 95 से ऊपर कारोबार कर रहे थे।

Zomato Share Rise

 

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato ने गुरुवार को FY24 के लिए अपनी पहली तिमाही की आय की घोषणा की। कंपनी ने ₹186 करोड़ (YoY) के घाटे के मुकाबले ₹2 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया। कंपनी का राजस्व ₹1,414 करोड़ (साल दर साल) के मुकाबले ₹2,416 करोड़ था।

 

क्या करती है Zomato ?

Zomato मुख्यता एक ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी कंपनी है, जो भारत और दुनिया के कई बड़े शहरों में अपनी सेवा प्रदान करती है, इसके फाउंडर दीपिंदर गोयल हैं, जिन्होंने यह कंपनी 2010 में 3 और लोगों क साथ शुरू की थी। धीरे धीरे Zomato ने अपने ही डोमेन में कई और तरह की सेवाएं शुरू कर दीं, आज के समय में यह आपको रेस्टॉरेंट में टेबल बुक करने क साथ साथ टोटल बिल वैल्यू पर १० से २० प्रतिशत की छूट उपलब्ध करवाती है, जिससे आपकी जेब को खासी राहत मिलती है ।

जुलाई में आया था FPO

FPO शुरू करने के बाद जुलाई 2021 में Zomato के शेयर NSE , BSE पर लिस्ट हुए थे। जुलाई 2021 में Zomato के शेयर ₹76 के issue price के मुकाबले ₹115.00 पर list हुए थे, हालाँकि Zomato listing gains बरकरार नहीं रख सका और तब से लिस्टिंग मूल्य से नीचे कारोबार कर रहा है।

क्यों बढ़ रहे हैं Zomato के शेयर्स?

Zomato के शेयर्स के बढ़ने का मुख़्य कारण उसके द्वारा की जाने वाली लगातार revenue ग्रोथ है, Zomato लगातार अपने प्रॉफिट को बढ़ाने के प्रयास में लगी रहती है, तथा इसने भारत के बहार भी अपना बिज़नेस एक्सपैंड करने का ऐलान किया हुआ है जिससे जोमाटो के शेयर में लगातार उछाल आरहा है ।

कितने बढे हैं Zomato के साल भर में दाम ?

आइये निचे दिए हुए आंकड़ों पर नज़र डालते हैं,

Duration Gain (%)
1 Day 10.17
5 Day 10.49
1 Month 28.76
6 Months 99.69
1 year 74.63

अगर इन आँकणों को समझें तो साल भर में Zomato के शेयर्स करीब 75 % से बढे हैं और यदि आपने 6 महीने पहले Zomato में अपने पैसे लगाए होते तो वो आज दो गुने हो गए होते I

क्या अब Zomato के शेयर खरीदने चाहिए?

Zomato के वित्तीय आँकणों पर नज़र डालें तो यह काफी स्टेबल कम्पनी प्रतीत होती है, अतः Zomato में निवेश करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है, परन्तु शेयर बाजार में निवेश करना हमेशा जोखिम भरा साबित हो सकता है, इसलिए हमेशा किसी एक्सपर्ट की सलाह या फिर अपनी खुद की रीसर्च के बाद ही किसी कंपनी में निवेश करना चाहिये ।

अस्वीकरण :

ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें लेखक की व्यक्तिगत रिसर्च आधारित हैं, हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच कर लें।

Inputs from:
https://www.nseindia.com/

You may like it:
https://onehind.com/dont-buy-these-seven-things-at-airport/

Exit mobile version