आजकल हम लंबी दूरी तय करने के लिए अक्सर फ्लाइट का इस्तेमाल करते हैं, और फ्लाइट के लिए जब भी हम एयरपोर्ट जाते हैं, तो अनेकों चकाचौंध भारी दुकानों को देखकर, हमारा मन अक्सर ही विचलित होता है कि कुछ ना कुछ खरीद लें, पर क्या आपको पता है कि इन चकाचौंध वाले दुकानों पर मिलने वाली चीजें काफी महंगी पड़ सकती है और साथ ही आपकी जेब के लिए भी भारी पड़ सकती हैं |
Airport पर चीज़ें अत्यधिक महँगी होने के कारण:
१) शॉप रेंट : इन शॉप्स को अत्यधिक रेंट देना पड़ता है अतः उसका पैसा भी अंततः उपभोक्ता को ही देना पड़ता है
२) High Demand और कम Supply : यहा पर अत्यधिक माँग होती है तथा पूर्ति उतनी नहीं हो पाती, इसलिए भी मूल्य अधिक हो जाता है
३) हाई Security : Airport पर अधिक सिक्योरिटी होने के चलते उसका खर्चा भी वहाँ मौज़ूद दुकानों से ही पूरा किया जाता है, जोकि अंततः रीटेल उपभोक्ता को चुकाना पड़ता है
४) हाई Salary : इन दुकानों पर काम करने वाले लोग हाइली qualified होते हैं, अतः इनकी salary भी अधिक होती है, जिसका खर्चा भी आपको ही वहन करना पड़ता है
आइये हम आपको कुछ ऐसी चीज़ों के बारे मे बताते हैं जिनको एयरपोर्ट पर कभी नहीं खरीदना चाहिए, वरना आपके लिए बहुत बड़ा नुकसान का सौदा साबित हो सकती है
1. Electronics
जब भी हम एयरपोर्ट जाते हैं तो चमचमाते हुए मोबाइल, laptop इत्यादि से भरी इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकाने आपको अपनी तरफ आकर्षित करने का हर प्रयास करती हैं, पर एक बात का हमेशा ध्यान रखे कि हर चमकने वाली चीज सोना नहीं होती, वैसे ही ये दुकानें जो इलेक्ट्रॉनिक बेचती हैं, आपकी जेब के लिए काफी भारी पड़ सकती है,क्योंकि एक रिसर्च के हिसाब से, यहां पर मिलने वाली वस्तुएं करीब 35 परसेंट अधिक मेंहगी हो सकती हैं क्यूकी इनपर कस्टम शुल्क भी देना होता है |
2. Perfumes
पुरफ्यूम की दुकान सज़ावट में और खुशबू में अत्याधिक मनमोहक लग सकती है लेकिन आपके जेब के लिए बहुत बड़ा खतरा साबित हो सकती है क्योंकि ड्यूटी फ्री दुकानों पर हमें नहीं पता है कि असली परफ्यूम बेचे जाते हैं या नहीं. ब्रांड का टैग तो लगा होता है पर कई बार यहां पर मिलने वाली वस्तुएं नक़ली हो सकती हैं, जो कि आपके लिए बहुत नुकसानदायक ही साबित होगी| हाल मे ही अमेरिका मे हुए एक रिसर्च के मुताबिक एयरपोर्ट पे मिलने वाले एक ही ब्रांड के पर्फ्यूम मे बाहर के मुक़ाबले कम गुणवत्ता पाई गयी, क्यूकी यह ड्यूटी फ्री शॉप मे बेचा जा रहा था |
3. Food
जब हम यात्रा करते हैं तो एयरपोर्ट पर पहुंचते ही, पता नहीं कैसे हमें भूख बहुत तेज लग जाती है लेकिन बहुत सारे रिसर्च इस ओर इशारा करते हैं कि एयरपोर्ट पर मिलने वाला खाना अत्यधिक प्रोसेस्ड, अत्यंत महंगा तथा कई बार हमारे सेहत को खराब करने वाला हो सकता है| तो जब भी आप एयरपोर्ट जाए तो घर से ही खाना खा लें, यदि वो संभव ना हो तो एयरपोर्ट में घुसने से पहले ही किसी एक अच्छे रेस्टौरेन्ट पर भर पेट खाना खा लें, जिस से आप एयरपोर्ट पर खाना खरीदने से बच सकेंगे आपकी जेब भी खूब खुश रहेगी |
4. Beverages
Drinks या किसी अन्य प्रकार के तरल पदार्थ हमारे लिए बहुत आवश्यक है, लेकिन हो सके तो इसको एयरपोर्ट पर खरीदने से बचना चाहिए, माना जाता है कि, तरल पदार्थ चाहे वह चाय हो, पानी हो, कॉफ़ी हो चाहे कोई अन्य पदार्थ, उच्च दामों पर बेचा जाता है |
5. Medicines
जब भी हम कभी यात्रा करते हैं तो हमारे मन में एक संका भर जाती है कि हम कहीं यात्रा पर जा कर, या यात्रा के रास्ते में ही बीमार न पड़ जाए, इसलिए हमें दवाइयों लेने का मन करता है, लेकिन जब भी आप एयरपोर्ट पर जाएं, जाने से पूर्व ही दवाइयां खरीद लेनी चाहिए क्यूंकि एयरपोर्ट पर दवाइयां तो बहुत ही महंगी मिलती हैं तथा कई बार ऐसा भी होता है कि जो दवाइयाँ आपको चाहिए वह प्राप्त भी नहीं होती हैं |
6. Books
कई बार ऐसा होता है कि हमारी यात्रा काफी लंबी होती है और हम अपने आपको यात्रा मे होने वाली बोरियत से बचाने के लिए कुछ किताबें जरूर लेना चाहते हैं, लेकिन हो सके तो किताब अपने घर से लीजिये या बाहर किसी दुकान से खरीदे, एयरपोर्ट पर यह कीमती होती है और यह आपके बजट को खराब कर सकती हैं.
7. Chocolates
बहुत बार ऐसा होता है कि हम जब यात्रा कर रहे होते हैं तो हमें कुछ मीठा खाने का मन करता है और मीठे में चॉकलेट का नाम सबसे ऊपर आता है | एयरपोर्ट पर दिखने वाली बहुत ही मनोहर दुकानें हमें अपनी तरफ बुलाती है, लेकिन आपको जाना नहीं है क्योंकि माना जाता है कि, दुकानों पर मिलने वाली जो आम चॉकलेट है, वह एयरपोर्ट पर जाकर खास बन जाती है और उसका दाम 3 गुना से 4 गुना बढ़ जाता है |