Site icon One Hind News

Toyota Rumion : Best selling सेफ्टी फीचर्स एक साथ ? क्या ये है सस्ती fortuner कार ?

Toyota Rumion

Toyota Rumion

Spread some love by sharing this article

Toyota Rumion : टोयोटा की cars अपने फीचर्स और सेफ्टी की वजह से हमेशा ही चर्चा में रहती हैं । आज हम एक ऐसी ही नयी कार की बात करने जा रहे हैं। Toyota ने भारतीय बाजार में अपनी नई ओर सस्ती प्रीमियम 7 सीटर कार Toyota Rumion को लॉन्च कर दिया है। Toyota Rumion जो की मारुती एर्टिगा के सेगमेंट में आती है, पर सेफ्टी व अन्य फीचर्स की तुलना में उससे सवा शेर साबित होती है।

अगर हम टोयोटा की अन्य 7 सीटर कार से तुलना करें तो, टोयोटा रूमियन टोयोटा की सबसे सस्ती 7 सीटर गाड़ी है, टोयोटा के पास अन्य 7 सीटर गाड़ियों में Innova हाईक्रॉस, और इनोवा क्रिस्टा है। यह गाड़ी हाल ही में हुई, मारुति और टोयोटा के बीच की साझेदारी से लॉन्च हुई है, जिसके अनुसार यह दोनों कंपनियां अपनी अपनी गाड़िया एक दूसरे के लोगो (ट्रेडमार्क) के साथ और कुछ ऊपरी बड़ी के बदलाव के साथ बेच सकती हैं।


Toyota Rumion interior images : अंदर की तस्वीरें :

हम आपके लिए Toyota Rumion के इंटीरियर की एक्सक्लूसिव तस्वीरें लेकर आये हैं

सौजन्य : https://www.toyotabharat.com/showroom/rumion/

 

Toyota Rumion interior images
Toyota Rumion interior images

 

Toyota Rumion mileage : माइलेज

पैट्रोल में मनुअल के साथ यह 20.51 km / लीटर का माइलेज देती है जबकि ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 20.11 km / लीटर का माइलेज प्रदान करती है। जबकि सीएनजी में यह 26.११ km / kg का माइलेज देती है।

Toyota Rumion engine specifications : इंजन स्पेसिफिकेशन

जैसा की हमने आपको बताया की यह मारुती और टोयोटा की साझेदारी का परिणाम है, अतः इसमें मारुती एर्टिगा का इंजन ही फिट किया गया है। 1.5 L पेट्रोल इंजन जोकि 103 BHP की शक्ति और 136.8 NM का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। Toyota ने इसे सीएनजी संस्करण में भी लॉन्च किया है जहां पर यह इंजन 88 BHP की पावर और 121.5 एनएम का टार्क जनरेट करता है, यह पांच स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ ऑपरेटेड है।

Toyota ने भारतीय बाजार में अपनी नई ओर सस्ती प्रिमियम 7 सीटर को लॉन्च कर दिया है। Toyota Rumion जो की मारुती एर्टिगा पर आधारित है। टोयोटा रूमियन टोयोटा की सबसे सस्ती सेवन सीटर गाड़ी है, टोयोटा के पास अन्य सेवन सीटर गाड़ी में इनोवा हाईक्रॉस, और इनोवा क्रिस्टा है। यह मारुति और टोयोटा के बीच होगी साझेदारी से लॉन्च हुआ है, जिसमें यह दोनों कंपनियां अपनी अपनी गाड़ियों को एक दूसरे के LOGO के साथ और कुछ कॉस्मेटिक बदलाव के साथ बेच सकती हैं।

 

Toyota Rumion : फीचर्स और सुरक्षा

सुविधाओं की बात करें तो इसमें इस सेगमेंट की गाड़ियों में से सबसे hi -टेक सुविधाएँ दी जारही हैं, सेंट्रल लॉकिंग के साथ साथ हिल असिस्ट जैसे प्रीमियम फीचर्स भी इतने काम दाम में दिए जारहे हैं। गाड़ी में प्रीमियम लेदर सीट्स के साथ साथ लकड़ी के टेक्सचर के साथ डैशबोर्ड डिजाइन भी दिया जारहा है। फीचर्स में 7 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलैस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा इसे ऑटोमेटिक एसी कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स , कनेक्टेड कार तकनीकी, दूसरी पंक्ति के लिए छत पर एसी वेंट्स ,बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है।

Toyota Rumion launch date in india : लांच डेट

इसे भारत में अक्टूबर में लांच किया जायेगा, कंपनी ने अभी तारीख का खुलासा नहीं किया है।

toyota rumion price :  प्राइस

हालाँकि कंपनी ने अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है पर रिपोर्ट्स के अनुसार, टोयोटा Rumion की शुरुआत की कीमत 9 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।

toyota rumion on road price : ओन रोड प्राइस

टोयोटा Rumion आपको रोड टैक्स व अन्य सभी रजिस्ट्रेशन शुल्क के बाद 10 लाख के आसपास पड़ेगी

 

इस न्यूज़ को शेयर करें
Exit mobile version