Site icon One Hind News

Bigg Boss 17 : के सभी कंटेस्टेंट की लिस्ट यहाँ देखे,अभी तक के Best celebrities

Spread some love by sharing this article

Bigg Boss 17: रियलिटी शो बिग बॉस अब अपने नए सीजन के साथ एक बार फिर आ रहा है । अभी ही बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का अंत हुआ। इसके साथ ही लोगो में बिग बॉस 17 का उत्साह बढ़ने लगा है। बिग बॉस को विश्व का सबसे बड़ा रियलिटी शो का ख़िताब हासिल है, अब अपने नए सीजन के साथ एक बार फिर जल्द ही दस्तक देगा।

चर्चा है की बिग बॉस 17 सितंबर के दूसरे सप्ताह में शुरू हो सकता है। बिग बॉस 17 को रोमांचित बनाने के लिए मेकर्स ने अनेको प्रख्यात कलाकारों को आमंत्रित किया है ।
बिग बॉस 17 कौन कौन से चेहरे आपको देखने को मिलेंगे?

Bigg Boss 17- दिव्यांका त्रिपाठी दहिया

टीवी की सबसे मशहूर अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी दहिया को, इस शो के लिए एक बार फिर अप्रोच किया गया है। दिव्यांका त्रिपाठी लोगों की पसंदीदा बहू के रूप में देखा जाता है । साथ ही जो इशिता के रोले से सबके घर का हिस्सा बन चुकी हैं।आजकल चर्चा है कि बिग बॉस 17 में उनको आप देख पाएंगे।

Bigg Boss 17 – ऐश्वर्या शर्मा

ऐश्वर्या शर्मा आज छोटे परदे पर मशहूर हस्ती हैं। गुम है किसी के प्यार में उनको लोकप्रिय बना दिय। बिबोस के निर्माताओं ने ऐश्वर्या शर्मा से शो का हिस्सा बनने की बात की है । बिग बॉस के घर आप उनको देख पाएंगे।
मिस्टर फ़ैज़ू

मिस्टर फैजू

बिग बॉस के घर में जाने की चर्चा गरम है। इसमें मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर मिस्टर फैज़ का नाम भी सामने आरहा है। हो सकते हैं। टिक टॉक द्वारा इन्होने अपना सिक्का जमाया था ।आजकल इंस्टाग्राम के साथ अन्य सोशल मीडिया पर इनके चाहने वालो की भरमार है ।

मोहसिन खान

 

मोहसिन खान को भी बिग बॉस सीजन 17 में आपको दिख सकते है । ये रिश्ता क्या कहलाता है ने उन्हें प्रख्यात बना दिया है। मोहसिन की सोशल मीडिया प्रजेंस अच्छी है साथ ये महिलाओ में अत्यधिक लोकप्रिय है । बिग बॉस में जाना इनका कुछ हद तक जाना कन्फर्म है ।

अवेज़ दरबार

आवेज़ दरबार का नाम भी बिगबॉस के घर के लिए सोचा जा रहा है । सोशल मीडिया पर चर्चा जारी है। टीवी इंडस्ट्री में तथा बॉलीवुड दोनों जगह इन्होने कार्य किया है।

अंजलि अरोड़ा

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा बिग बॉस 17 के घर में नजर आ सकती है ,
कंगना रनौत के शो के शो का हिस्सा रह चुकी है ।

सुरभि ज्योति

सुरभि ज्योति नागिन ३ में मुख्य नायिका का किरदार निभाया था। बिग बॉस 17 में भाग ले सकती हैं । बिग बॉस के मेकर्स ने इन्हे अप्रोच किया है।

फहमान खान

मशहूर टीवी एक्टर फहमान खान से संपर्क किए जाने की भी चर्चा भी गरम है।

 

 

 

Bigg Boss 17 में अंजुम फेख

कुंडली भाग्य में दिखने वाली अंजुम, अब बिग बॉस 17 में भी दिख सकती ।

http://www.jiocinema.com

 

इस न्यूज़ को शेयर करें
Exit mobile version