हाल ही में Farhan Akhtar ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके खलबली मचा दी जिसमें उन्होंने Don 3 से जुड़ा एक टीज़र शेयर किया। टीज़र में देखा जा सकता है एक Don सीरीज की तीसरी फ़िल्म एक अलग कहानी और रोमांच के साथ आएगी
क्या है Don सीरीज ?
डॉन सीरीज बॉलीवुड की मशहूर फ़िल्मो में से है जिसका इंतज़ार दर्शकों को हमेशा रहता है। शाहरुख़ खान अभिनीत ये फ़िल्में हमेशा ही आकर्षण का केन्द्र रही है। Don सीरीज की पहली फ़िल्म 2006 में आयी थी जिस्म में मुख्य भूमिका में शाहरुख़ ख़ान के अलावा प्रियंका चोपड़ा और अर्जुन रामपाल शामिल थे। इसी तरह 2011 में Don 2 रिलीज़ हुई जिसने बॉक्स ऑफिस में बम्पर कमाई की। दर्शकों को Don 3 का इंतज़ार पिछले 12 सालों से था जो अब लगता है ख़त्म होने वाला है।
Don 3 में कौन होगा असली डॉन ?
सूत्रों की माने तो इस बार डॉन एक अलग अन्दाज़ में नज़र आएगा। फ़िल्म के टीज़र में भी “A new Era” की टैगलाइन दी गई है जिससे फैंस सोच में पड़ गये हैं कि क्या डॉन 3 में शाहरुख़ ख़ान की जगह कोई और अभिनेता नजर आने वाला है? सोशल मीडिया पे कई तरह के क़यास लगाये जा रहे हैं जिस में सबसे ऊपर नाम आ रहा है सुपरस्टार रणवीर सिंह का। सूत्रों की माने तो Ranveer Singh ने फ़िल्म के लिए हाँ कर दी है और जल्द ही फ़िल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है।
#NoSRKNoDon : Twitter पर फैंस ने Shahrukh Khan के फ़िल्म में नहीं होने से जताई नाराज़गी
Twitter पर Fans ने कहा बिना Shahrukh के Don मंज़ूर नहीं, शाहरुख़ ख़ान के डॉन 3 मे नहीं होने से ट्विटर पर फैंस ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है। फँस का कहना है कि शाहरुख़ के बिना डॉन बन ही नहीं सकती और उन्होंने प्रोड्यूसर्स से गुज़ारिश की है कि डॉन का किरदार सिर्फ़ और सिर्फ़ Shahrukh Khan से ही करवाया जाये। कुछ यूज़र्स ने तो यह तक कहा है कि अगर फ़िल्म में शाहरुख़ नहीं होंगे तो वह फ़िल्म का बॉयकॉट करेंगे।
Shahrukh Khan का रिएक्शन
दूसरी तरफ़ ShahRukh khan की तरफ़ से इस मामले में कुछ नहीं कहा गया है। शाहरुख़ आजकल अपनी अगली फ़िल्म Jawaan के प्रमोशन में व्यस्त है। देखना दिलचस्प होगा की आख़िर डॉन की अगली कड़ी में पुराना डॉन बाज़ी मारता है या कोई नया डॉन अपनी जगह बनाने उतरता है।
Amitabh Bachchan हैं असली Don
अगर आपको याद हो तो सन 1978 में पहली बार अमिताभ बच्चन डॉन फिल्म में नज़र आये थे। लोगों को उनकी वो अदा आज भी याद है। शाहरुख़ ने उसी डॉन का रीमेक बनाया था। इसलिए कुछ लोगों के मुताबिक आज भी अमिताभ ही असली डॉन हैं।
You May also like:
https://onehind.com/tamannah-bhatia-trending-twitter/
https://onehind.com/whatsapp-group-admin-review-feature/
Follow us on:
Twitter : https://twitter.com/OneHindNews
Facebook: https://www.facebook.com/profile.php?id=100095198756083
YouTube: https://www.youtube.com/channel/UCuPEGoxgwNLTcuEjgoeyHfw