Site icon One Hind News

15 August Speech in Hindi (2023) : 15 अगस्त स्पीच हिंदी में, 15 August status, wishes, shayari

Happy Independence Day
Spread some love by sharing this article

15 August Speech in Hindi : 15 अगस्त 2023 को हम अपने देश का 77 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे हैं। यह दिन बहुत खास है क्योंकि यह वह दिन है जब हम एक लंबी और कठिन यात्रा के बाद आजाद हुए थे। हमें यह आज़ादी दिलाने के लिए कई लोगों को बलिदान देना पड़ा। ऐसे क्रन्तिकारी योद्धाओ को सत-सत नमन।

15 august speech in Hindi

अगर आपको 15 अगस्त को अपने स्कूल या कॉलेज में भाषण देना है उसके लिए आप इस लेख से प्रेरणा ले सकते हैं।

15 August speech in Hindi: यहाँ भाषण शुरू करें :

आदरणीय प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, अतिथिगण एवं मित्रगण। आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ।

आज हम सभी के लिए बहुत खुशी का दिन है। यह वो दिन है, जब हमारे क्रन्तिकारी पूर्वजों ने 200 वर्षों तक की उन गुलामी की बेरियो को तोड़, भारत देश को एक नयी दिशा प्रदान की थी। ब्रिटिश लोगों ने हम पर शासन किया और हमारे देश को छोटे-छोटे टुकरो में बाँट दिया। उन्होंने हमारे समाज, संस्कृति, अर्थव्यवस्था और हमारे देशवासियो को हर प्रकार से बर्बाद करने में कोई कसार नहीं छोड़ी। जो भारत एक सोने की चिड़िया हुआ करता था, अंग्रेज़ों ने उसे लूट कर अपनी तिजोरियां भर लीं।

हम इस दिन को केवल इसलिए नहीं मनाते हैं, क्योंकि हमने इस दिन उन्मुक्ता की सीढ़ी पर पहला कदम रखा, बल्कि उन बहादुर बलिदानियों को याद करने के लिए भी मनाते हैं जिन्होंने हमारे देश के लिए अपनी जान तक की परवाह नहीं की। इन क्रांतिकारियों ने हमारी आजादी के लिए सब कुछ निछावर कर दिया। वे अग्नि के समान थे और उन्होंने ब्रिटिश शासकों को क्रांति की ज्वाला में जला कर भस्म कर दिया। हम राजगुरु, सुखदेव, लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक और मंगल पांडे जैसे नायकों को याद करते हैं जिन्होंने हमारी स्वंत्रता को संभव बनाया, खून का कतरा-कतरा अपनी धरती माँ को समर्पित कर दिया।

इस खास दिन पर हम पूरे देश में झंडा फहराते हैं, लेकिन एक विशेष परंपरा है जहाँ हमारे देश के, प्रधान मंत्री, लाल किला पर झंडा फहराते हैं। झंडा फहराने के बाद एक विशेष समारोह होता है जिसमें 21 तोपों की सलामी दी जाती है। फिर, प्रधान मंत्री देश द्वारा हासिल सभी सरहानीय उपलब्धियों का उल्लेख करते हैं और भावी भविष्य के लिए योजनाओं के बारे में भी देशवासियो को अवगत करते हैं। सेना की अनेको टुकड़ियां प्रधानमंत्री तथा देशवासियो के लिए परेड का आयोजन करती है।

हम ने स्वंत्रता की जंग में भले कोई योगदान ना दिया हो लेकिन इसके लिए हमारे पूर्वजो ने लम्बा संघर्ष किया है। हमें ये आजादी मिल गई है लेकिन इसको बनाये रखना, लोकतंत्र की ज्वाला को जलाये रखना देश के हर युवा का कर्तव्य है।

मैं अपनी बात समाप्त करता हूँ और मुझे आशा है कि जैसे हमारे देश को स्वतंत्र कराने के लिए कई लोगों ने अपने जीवन का बलिदान दिया है, जब भी हमें अपने अपनी धरती की रक्षा के लिए कदम उठाना परे हम पीछे ना हटे, भले ही इसके लिए हमें अपनी जान जोखिम में डालनी पड़े।
“जय हिन्द जय भारत”

15 august 2023 how many years : कौन सा स्वतंत्रता दिवस ?

15 अगस्त 2023 को हम अपने देश का 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे हैं। 15 अगस्त 1948 को हमने स्वतंत्रता प्राप्त करने का एक वर्ष पूर्ण किया था, इस लिहाज़ से इस वर्ष 77 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं।

15 August status, quotes, wishes :

आओ देश का सम्मान करें,
शहीदों की शहादत याद करें,
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान,
हम हिंदुस्तानी अपने हाथ धरे,
आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें।

 

वतन पर जो फिदा होगा, अमर वो हर नौजवान होगा,
रहेगी जब तक दुनिया ये, अफसाना उसका बयाँ होगा।

Wishing you and your family a very happy independent day. 🙂

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई

 


इस न्यूज़ को शेयर करें
Exit mobile version