Ahsaas Channa : बायोग्राफी, Boyfriend, Age, Net Worth(2023), Lifestyle, Movies, Half CA Web Series, जानें सबकुछ यहाँ…

Spread some love by sharing this article

अहसास चन्ना (Ahsaas Channa) : अहसास एक बहुत ही मशहूर अभिनेत्री है , वे बचपन से ही अभिनय की दुनिया में अपना नाम बना चुकी हैं। आइये जानते हैं इनके बारे सब कुछ इस पोस्ट में

इंट्रोडक्शन : Who is Ahsaas Channa?

अहसास ने बचपन से ही परदे पर काम करना शुरू कर दिया था, अनेकों मशहूर फिल्मों जैसे कि वास्तु शास्त्र, कभी अलविदा ना कहना,  माय फ्रेंड गणेशा  जैसे मूवीस में उन्होंने बेहतरीन अदाकारी द्वारा लोगों का दिल जीता है

बायोग्राफी : Ahsaas Channa की जीवनी?

अहसास महाराष्ट्र में जन्मी है, इनका जन्म 5 अगस्त 1999 को हुआ, इनका परिवार पंजाब से है, इनके पिता पंजाबी फिल्म के प्रोड्यूसर है तथा इनकी माता टेलीविज़न जगत मे मशहूर अभिनित्री हैं।

फ़िल्मी दुनिआ का सफरनामा

इन्होंने अपना फिल्मी दुनिया का सफ़र बहुत ही कम उम्र में शुरू किया था, “वास्तु शास्त्र” इनकी डेब्यू फिल्म थी, जहां वह सुष्मिता सेन के बेटे का रोल प्ले करती है। माय फ्रेंड गणेशा मूवी में भी वह आशु का रोल प्ले करती है जो की फ़िल्म का मुख्य किरदार होता है।अर्जुन का रोल भी इन्होने प्ले किआ हैं, जो की ‘कभी अलविदा ना कहना’ फ़िल्म मे था। आपने देखा ही होगा की चाइल्ड एक्टर के तौर पर इन्होने लड़को का रोल प्ले किआ है।

Ahsaas Channa

टेलीविज़न की मशहूर अदाकारा

अहसास टेलीविजन पर भी जाना माना नाम हैं, उन्होंने देवों के देव महादेव सीरियल में पार्वती तथा शिव की बेटी के तौर पर रोल अदा किया था, इसके अलवा कई सारे वेब सीरीज में काम कर चुकी है।

Half CA: Web series की उभारती नायिका?

हाल ही में उनकी एक वेब सीरीज हाफ CA जोकि Amazon Prime पर रिलीज़ हुई हैं, उसमे इन्हे बहुत सारा प्यार तथा सपोर्ट मिल रहा है . इस सीरीज मे उन्होंने CA बनने के सपने को हकीकत मे बदलने के पीछे जो अथक प्रयास लगता है, उसे बखूबी से दिखाया है। कोटा फैक्ट्री, जो की बहुत ही पॉपुलर वेब सीरीज हैं उसमे अहसास का रोल एक NEET aspirant का होता है जिसे सभी ने अत्यधिक सराहा है

Ahsaas Channa Movies

Girls Hostel (गर्ल्स हॉस्टल) , Jugaadistan (फूंक) , Hostel daze, The intern, Phoonk 2, Aisa waisa pyar(ऐसा वैसा प्यार ), my friend Ganesha, कभी अलविदा ना कहना आदि इनके मशहूर web series तथा फिल्म्स हैं।

Ahsaas Channa Net Worth(2023)

Ahsaas Channa ka नेट वर्थ 2023 में करीब 25 करोड़ रुपये का है । उनके पास खुद की लक्सरी गाड़ियों से लेकर मुंबई में अपार्टमेंट भी है ।

Boyfriend : Ahsaas Channa की डेटिंग life?

अहसास अभी किसी को डेट नहीं कर रही हैं

 

Instagram

अहसास सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, इंस्टाग्राम पर उनके 3.6 मिलियन फॉलोवर्स हैं ,आप उन्हें उनके इंस्टाग्राम पर इस लिंक को क्लिक करके फॉलो कर सकते हैं : https://www.instagram.com/ahsaassy_/

 

One thought on “Ahsaas Channa : बायोग्राफी, Boyfriend, Age, Net Worth(2023), Lifestyle, Movies, Half CA Web Series, जानें सबकुछ यहाँ…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *