Best Friendship Day Quotes : 10 Best शायरी, Quotes, Posts for Happy Friendship Day 2023

Spread some love by sharing this article

Friendship Day 2023 : आज अगस्त का पहला संडे पूरे विश्व में वर्ल्ड फ्रेंडशिप दे के रूप में मनाया जा रहा है। दोस्त हमारी ज़िन्दगी का अहम् हिस्सा होते हैं उनके बिना ज़िन्दगी अधूरी सी होती है , जिसके पास अच्छे दोस्त होते हैं, यकीं मानिये वो इस संसार के हर सुख दुःख को बहुत ही आसानी से पार कर जाता है। अच्छे दोस्त एक कुम्हार की तरह होते हैं जो आपके जीवन को गढ़ने व सँवारने का काम करते हैं।

History of Friendship Day: क्या है फ्रेंडशिप डे का इतिहास ?

Friendship Day  या  International Friendship Day,  पहली बार जॉयसी हॉल ने प्रस्तावित किया था, वे दक्षिण अमेरिकी देश Paraguay में ग्रीटिंग कार्ड इंडस्ट्री में एक प्रख्यात नाम थे। उन्होंने वर्ष 1958 में पहली बार 2 अगस्त को फ्रेंडशिप डे मनाया था। तब इस दिन ही अगस्त का पहला रविवार पड़ा था। उसके बाद से यह पूरे विश्व में बहुत प्रसिद्ध हुआ और हर वर्ष इसकी लोकप्रियता बढ़ती ही गयी।

How to celebrate Friendship Day : कैसे मनाएं Friendship Day?

आज 06 अगस्त 2023 यानि की 2023 के अगस्त के पहले रविवार को हम पूरे हर्षोल्लास से फ्रेंडशिप डे मना रहे हैं, आज के दिन हमें अपने दोस्तों के साथ कुछ पल अवश्य गुज़ारने चाहिये। अगर संभव हो तो उनके साथ लंच या डिनर का प्लान करें व उन्हें कुछ ऐसा गिफ्ट करें जिससे उन्हें आप दोनों के अनमोल रिश्ते को appreciate करने का मौका मिले। आज के दिन फ्रेंडशिप बैंड एक बहुत ही बेहतरीन गिफ्ट हो सकता है।

यदि किसी कारण मिल पाना संभव ना हो तो उन्हें आप कूरियर के माध्यम से केक या फूलों का गुलदस्ता भिजवा सकते है। https://www.fnp.com/ एक ऐसी वेबसाइट है जो आपके इस काम को बहुत ही आसान बना देगी और आप पूरे भारत में कहीं भी केक व गिफ्ट भिजवा सकते हैं ।

यदि यह भी संभव न हो सके तो हम आपकी मदद के लिए नीचे १० बेस्ट शायरी लिख रहे हैं जिन्हे भेज कर आप अपने दोस्त का दिन बना सकते हैं।

10 Best Shayari and Quotes : बेहतरीन शायरी व कोट्स


हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता,
दिल के रिश्तों का कोई नाम नहीं होता,
चिराग की रौशनी से ढूंढा है मगर आप
जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता।

कुछ रिश्ते रब बनाता है
कुछ रिश्ते लोग बनाते है
पर कुछ लोग बिना किसी रिश्ते के
रिश्ते निभाते है शायद
वो ही “दोस्त” कहलाते है!

 

ना ही ज़रुरत है है सितारों की,
ना ही ज़रुरत है फालतू यारों की,
एक दोस्त चाहिए आपके जैसा,
जो वाट लगा दे हज़ारों की!

 

हम वो नहीं जो तुम्हें गम में छोड़ देंगे
हम वो नहीं जो तुमसे नाता तोड़ देंगे
हम तो वो हैं जो तुम्हारी सांसें बंद होने पर
अपनी सांसें तुमसे जोड़ देंगे।

कोई इतना चाहे तो बताना,
कोई इतने नाज तुम्हारे उठाए तो बताना।
दोस्ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे,
कोई हमारी तरह निभाए तो बताना।

दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है।

दोस्ती का त्यौहार है यह,
ख़ास हर पल होता है यह।
जब दोस्त साथ होते हैं,
ख़ुशियाँ बेहद होती हैं।

दिल की बातें समझ जाते हो,
ग़मों को भुला देते हो।
हमारे दिल के करीब होते हो,
इस दोस्ती को खुदा मानते हो।

हर दोस्ती का यही सिलसिला है,
दिल से जुड़े हुए हर रिश्ता है।
हम दोस्ती को नहीं भूलेंगे,
खुदा भी हमें मिला दिल से।

दोस्ती के रंग में खिलती यारों की बागियाँ,
ख़ुशियाँ मिलती रहें हर दिन आपको सारे दिन।
दोस्ती की मिसाल दे रहा हूँ मैं आपको,
आपको भी हैप्पी फ्रेंडशिप डे!

 

You may also like:

Best Pimple Cure at Home : मुहांसों से बचने के 6 रामबाण इलाज, यहाँ जानें…

सावधान! Airport पर कभी ना खरीदे ये 7 सामान, हो सकता हैं भारी नुकसान, यहाँ जानें ….

 

 

 

 

 

 

One thought on “Best Friendship Day Quotes : 10 Best शायरी, Quotes, Posts for Happy Friendship Day 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *