Site icon One Hind News

Pooja Bhatt : बायोग्राफी, Age, Net Worth, Lifestyle, Movies, Big Boss OTT, जानें सबकुछ यहाँ…

Pooja Bhatt | One Hind News
Spread some love by sharing this article

Pooja Bhatt : Big Boss OTT आजकल खासी चर्चा का विषय बना हुआ है , साथ ही उसमे कुछ किरदार अपने फैंस से बहुत ही ज्यादा प्यार व सपोर्ट पा रहे हैं , ऐसा ही एक नाम पूजा भट्ट का है, आइये जानते हैं पूजा के बारे सब कुछ

Who is Pooja Bhatt ?

पूजा भट्ट एक भारतीय निर्देशक, अभिनेत्री, वॉयस ओवर आर्टिस्ट और मॉडल हैं। वे आलिआ भट्ट की हाफ सिस्टर और इमरान हाश्मी की चहेरी बहन हैं . आजकल वे Big Boss OTT में खासी सुर्खियां बटोर रही हैं .

Pooja Bhatt Age

पूजा का जन्म 1972 में हुआ था, आज की तारीख में उनकी उम्र लगभग 50 वर्ष है . हालाँकि वे इस उम्र में भी बहुत ही एक्टिव लाइफस्टाइल स्पोर्ट करती हैं

Pooja Bhatt Personal details

Pooja Bhatt Husband

पूजा ने वर्ष 2003 में मनीष मुखर्जी से शादी की थी, बाद में वर्ष 2014 में इन दोनों का तलाक़ हो गया

Pooja Bhatt Mother

किरण भट्ट

Pooja Bhatt Father

महेश भट्ट जोकि एक जाने माने डायरेक्टर व प्रोडूसर हैं उन्होंने पूजा भट्ट को जन्म दिया था .

Pooja Bhatt Movies

फिल्म निर्माता महेश भट्ट की बेटी पूजा पहली बार अपने बचपन में Pears साबुन के TV विज्ञापन में नज़र आयी थीं , उसके बाद उन्होंने अपने पिता की टीवी फिल्म डैडी (1989) से डेब्यू किया। नब्बे के दशक के दौरान, उन्होंने सड़क (1991), हम दोनों (1995), चाहत (1996) और बॉर्डर (1997) सहित कई फिल्मों में प्रमुख भूमिकाएँ निभाईं। उनकी सबसे लोकप्रिय एकल फिल्म “दिल है के मानता नहीं ” (1991) थी।

2000 के दशक की शुरुआत में, वह पाप (2004) के साथ निर्देशन की शुरुआत करते हुए कैमरे के पीछे चली गईं। अन्य क्रेडिट में हॉलिडे (2006), धोखा (2007), कजरारे (2010) और जिस्म 2 (2012) शामिल हैं। 2020 में उन्होंने 1991 की फिल्म की अगली कड़ी सड़क 2 के साथ अभिनय में वापसी की, जिसमें उन्होंने अपनी मूल भूमिका दोहराई।

Pooja Bhatt Net Worth

सूत्रों की मानें तो पूजा बिग बॉस से प्रतिदिन 45 हजार रुपये वसूल रहीं हैं, उनकी इंटरनेट पर खासी लोकप्रियता है, इस बात का अंदाजा उन्हें मिलने वाले वोट्स से ही लग जाता है . एक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 47 करोड़ से भी अधिक आंकी गयी है .

Pooja Bhatt लाइफस्टाइल

पूजा Tatto की खासी शौक़ीन हैं तथा उन्होंने 4 से अधिक Tatto बनवा रखे हैं .
बिग बॉस में उन्होंने बताया की शादी के बाद उनके शराबी पति के कारण वे डिप्रेशन का शिकार हो गयी थीं पर अब उनकी ज़िन्दगी किसी भी इंसान या शराब पर नहीं टिकी .

Pooja Bhatt कार कलेक्शन

वे बचपन से ही फिल्म जगत में काम कर रही हैं तथा उन्होंने अच्छी खासी संपत्ति जुटा ली है . वे महँगी गाड़ियों की खासा शौक़ीन हैं . अगर उनके कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास Audi Q7 तथा टोयोटा fortuner भी है .

Pooja Bhatt कॉन्ट्रोवर्सीज

वे कई बार कॉन्ट्रोवर्सीज का शिकार हो चुकी हैं , कभी अपने अफेयर्स को लेकर तो कभी फ़िल्म फेयर मैगज़ीन के कवर में अपने पिता के साथ चुम्बन को लेकर, एक बार 24 की उम्र में उन्होंने काफी सेंसेशनल फोटोशूट करवा कर सनसनी मचा दी थी

You may also like :

Tamannah Bhatia Trending: Twitter पर क्यों ट्रेंड हुआ #TamannaahBhatia? यहाँ जानें

Horoscope Today | आज का राशिफल | 9 अगस्त का राशिफल

Follow us on:

Twitter : https://twitter.com/OneHindNews
Facebook: https://www.facebook.com/profile.php?id=100095198756083
YouTube: https://www.youtube.com/channel/UCuPEGoxgwNLTcuEjgoeyHfw

Exit mobile version