MotoGP India 2023 : Biggest Racing event- MotoGP मोटर रेसिंग की दुनिया के सबसे रोमांचक खेलों में से एक है और वो आ रहा है India
क्या है MotoGP racing?
MotoGP एक मोटर साइकिल रेसिंग चैंपियनशिप है जिस में दुनिया की सबसे तेज रेसिंग देखने को मिलती है। इस प्रतियोगिता में 11 टीमों के 22 ड्राइवर्स भाग लेते है। इस चैंपियनशिप में दुनिया भर में 21 रेसो का आयोजन होता है जिस में से एक रेस इस बार भारत में भी आयोजित होगी ।
कहाँ होनी है MotoGP India 2023 की रेस?
इस रेस का आयोजन नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर किया जाएगा। आपको बताते चले की इससे पहले भी बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर Formula 1 की तीन रेसो का आयोजन किया जा चुका है।
कब होना है आयोजन MotoGP India 2023 का?
प्रोमोटर्स की माने तो रेस 22 Sept से 24 Sept में आयोजित होगी। 3 दिन की इस रेस में शुक्रवार प्रैक्टिस, शनिवार क्वालिफ़ाइंग और रविवार रेस के लिए निर्धारित किया गया है।
कितने का है टिकट?
रेस के टिकट की भारी माँग है और इसी लिये इसकी क़ीमत असमान चू रही है। 119 km लंबी इस रेस का सबसे सस्ता टिकट 2500/- का है जब कि सबसे महँगा टिकट 40,000/- का रखा गया था।
अधिक जानकारी के लिये https://www.motogp.com/en पर लॉगिन करे