Iphone 15 battery capacity revealed – Iphone 14 से 20% तक अधिक बड़ी होगी बैटरी!!

Spread some love by sharing this article

Iphone 15 battery capacity revealed – Iphone 14 से 20% तक अधिक बड़ी होगी बैटरी

सितंबर का महीना ऐपल के प्रसंशकों के लिए हमेशा ही उत्साह ले के आता है क्योंकि सितंबर ऐपल पेश करता है अपना नया Iphone। इस साल उम्मीद लगाई जा रही है की एप्पल अपना नये आईफ़ोन 15 सीरीज को लॉंच करेगा।

 

Iphone 15 battery
Iphone 15 battery size 

कब आएगा आईफ़ोन 15?

Bloomberg की माने तो Iphone 15 का लॉंच इवेंट ऐपल 12 September को कर सकता है। इसी इवेंट में Apple watch Ultra2, Apple watch series 9 एवं अन्य प्रॉडक्ट्स लॉंच किए जा सकते हैं।

क्या होगा Iphone 15 battery साइज?

माना जा रहा है कि इस बार Apple ने Iphone 15 की battery पर ख़ासा ध्यान दिया है। हाल ही में खबरे आ रही थी की Iphone 14 यूज़र्स ने फ़ोन की बैटरी को ले कर ख़ासी नाराज़गी ज़ाहिर की थी। यूज़र्स का कहना था कि Apple को अपने फ़ोन्स में बैटरी को काफ़ी इम्प्रूव करने की ज़रूरत है। लगता है कि Apple ने यूज़र्स की बात सुनी है और इसी लिये इस बार Iphone 15 में 3877 Mah की बैटरी लगाई जा सकती है जो कि Iphone 14 की 3279 Mah से कही ज़्यादा बड़ी है।

क्या रहेगी Iphone 15 की प्राइस?

अगर हाल ही का ट्रेंड देखा जाये तो Iphone 15 की क़ीमत 79,999/- से शुरू हो सकती है। मशहूर वेबसाइट McRumour का मानना है की इस बार Apple Iphone 15 की क़ीमत US market में 999 $  से शुरू करेगा।

 

अधिक जानकारी के लिये देखें

https://www.macrumors.com/2023/07/04/iphone-15-lineup-larger-batteries/

 

इस न्यूज़ को शेयर करें
ऐसी ही और ख़बरों के लिए हमें फॉलो करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *