WhatsApp new feature: WhatsApp Group चलाने वालों हो जाओ सावधान वरना हो सकती है ये बड़ी कार्यवाही…

Spread some love by sharing this article

WhatsApp new feature: हममे से शायद ही कोई होगा जो आज WhatsApp का इस्तेमाल नहीं करता हो, साथ ही साथ व्हाट्सप्प पर हम काफी सारे ग्रुप्स में भी एडेड रहते हैं . यह हमारी जिंदगी का एक अभिन्न अंग बन गया है खाने पीने से लेकर रोज मर्रा की हर updates हम व्हाट्सप्प पर शेयर करते रहते हैं . अगर आप किसी भी WhatsApp ग्रुप में एडेड हैं या उसके एडमिन हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसी जानकारी लेकर आये हैं जो आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

व्हाट्सप्प की मालिक कंपनी मेटा, अपने बीटा users के लिए एक एडमिन रिव्यु फीचर लेकर आया है , जो आपके ग्रुप एडमिन को असीमित पावर प्रदान करेगा जिससे की वह ग्रुप में पोस्ट होने वाले कंटेंट से लेकर users के सरे अधिकारों को रिव्यु कर सकेगा। ऐसा इसलिए किया जारहा है जिससे की एडमिन ग्रुप के सभी users के लिए एक सुरक्षित और सम्मानपूर्ण माहौल बनाये रख पाए। अक्सर देखा जाता है की व्हाट्सप्प ग्रुप में लड़ाइयां हो जाती हैं और जब बात बढ़ जाती है तो लॉ एंड आर्डर का मुद्दा बन जाता है , ऐसे में सबसे पहले ग्रुप एडमिन को तालाब किया जाता है।

Whatsapp Group Review Feature
WhatsApp Group Admin Review Feature

New Admin Review Feature: क्या है WhatsApp एडमिन रिव्यु फीचर?

इस फीचर के अनुसार अगर किसी ग्रुप सदस्य को ग्रुप का कोई भी मैसेज ख़राब लगता है तो वो उसे सीधे एडमिन को रिपोर्ट कर पायेगा , अब यह एडमिन की जिम्मेदारी होगी की वह अपनी सूझबूझ के अनुसार उस रिपोर्ट पर एक्शन ले, यदि वह ऐसा नहीं करेगा तो बात बढ़ने पर एडमिन की भी जवाबदेही मानी जाएगी। अतः यह नया फीचर ग्रुप एडमिन्स के जी का जंजाल साबित हो सकता है। हालाँकि यह फीचर अभी केवल व्हाट्सप्प के बीटा version में ही उपलब्ध है परन्तु जल्द ही यह सभी क लिए उपलब्ध हो जायेगा।

WhatsApp Beta program: क्या है व्हाट्सप्प का बीटा प्रोग्राम?

व्हाट्सप्प अपने उसेर्स को एक सुविधा प्रदान करता है जिसमे की अगर वे चाहें तो व्हाट्सप्प की बीटा अप्प इनस्टॉल कर सकते हैं और बाकी उसेर्स क मुकाबले नए फीचर्स को पहले ही उपयोग कर सकते है। इसके लिए आपको प्ले स्टोर में जाकर व्हाट्सप्प के बीटा प्रोग्राम में हिस्सा लेना होगा ।

 

WhatsApp New features on Beta Version: और कौन से नए फीचर्स आरहे हैं WhatsApp में?

इस चर्चित फीचर के आलावा व्हाट्सप्प के बीटा version में कई और भी नए फीचर्स को यूज़ किया जा सकता है, जैसे की voice चैट, गुड quality में वीडियो मैसेज शेयर करना, अननोन नंबर को ब्लॉक या रिपोर्ट करना आदि। हालाँकि व्हाट्सप्प के बीटा प्रोग्राम में sign up करने से पहले उसके नियम व शर्तें अच्छे से पढ़ लें क्युकी यह आपका डाटा काफी एनालिटिक्स के लिए यूज़ कर सकता है।

WhatsApp Beta Program Sign-Up: कैसे करें बीटा program में पार्टिसिपेट?

यहाँ दिए हुए लिंक पर जाकर आप आसानी से बीटा प्रोग्राम और उसमे sign up करने के स्टेप्स समझे जा सकते हैं,

You may also like

Zomato share price: Zomato का शेयर चढ़ा 10% से भी ज्यादा, इन्वेस्टर्स हुए मालामाल (onehind.com)
Best Friendship Day Quotes : 10 Best Hindi शायरी, Quotes, Posts for Happy Friendship Day 2023 (onehind.com)

One thought on “WhatsApp new feature: WhatsApp Group चलाने वालों हो जाओ सावधान वरना हो सकती है ये बड़ी कार्यवाही…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *